scorecardresearch

World Blood Donor Day 2024: कौन कर सकता है रक्तदान और कौन नहीं, कैसे तय होते हैं Blood Group, ब्लड डोनेट करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान

World Blood Donor Day: रक्तदान को महादान कहा जाता है. गंभीर दुर्घटना और सर्जरी की स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान की आवश्यकता होती है. रक्तदान करना हमारे सेहत के लिए अच्छा होता है. हमें हर तीन महीने पर ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए.

World Blood Donor Day World Blood Donor Day
हाइलाइट्स
  • हर साल 14 जून को मनाया जाता है विश्व रक्तदान दिवस

  • रक्तदान को कहा जाता है महादान 

कहा जाता है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. हम ब्लड डोनेट कर किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं. लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत 14 जून 2004 को की थी. इसी दिन नोबेल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर का बर्थडे होता है. कार्ल लैंडस्टीनर ने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी.रक्तदान दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है.

हर साल इतने लोग करते हैं रक्तदान 
विश्व रक्तदान दिवस को हर देश के पुरुष, महिलाएं और स्वयंसेवक जरूरतमंदों को रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं. इस दिन जगह जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो हर साल करीब 118.54 मिलियन लोग रक्तदान करते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुर्भाग्यवश भारत में हर दिन लगभग 12,000 मरीज समय पर रक्त न मिल पाने के कारण मर जाते हैं. देश में सालाना 15 मिलियन (1.5 करोड़) यूनिट रक्त की आवश्यकता है. ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य माध्यमों से केवल 10 मिलियन (एक करोड़) यूनिट ही ब्लड प्राप्त हो पाता है.

कौन लोग कर सकते हैं रक्तदान
1. ब्लड डोनेट करना हो या प्लाज्मा या प्लेटलेट्स, इसके लिए आपकी सेहत अच्छी होनी चाहिए.
2. आपके शरीर में खून की कमी न हो.
3. रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए अधिकतम उम्र कोई तय नहीं की गई है. 60 साल की उम्र में भी आप फिट हैं तो रक्तदान कर सकते हैं.
4. रक्तदान करने के लिए शरीर का वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए.
5. कोई गंभीर बीमारी या ब्लड डिसऑर्डर नहीं होना चाहिए.

कौन नहीं कर सकते ब्लड डोनेट
1. गर्भवती महिलाओं को ब्लड नहीं डोनेट करना चाहिए. ज्यादातर गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित होती है. ऐसे में उनमें आयरन की और कमी हो सकती है.
2. यदि आपने पिछले तीन माह के अंदर कान, नाक या दूसरे अंगे को छिदवाया है तो आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए.
3. कोई व्यक्ति यदि बुखार, सर्दी और जुकाम से जूझ रहा है तो उसे रक्तदान नहीं करना चाहिए. 
4. हाल ही में टैटू बनवाने वाले लोगों को भी रक्तदान नहीं करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इससे संक्रमण का रिस्क रहता है.
5. यदि आप हाई या लो ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं तो भी ब्लड नहीं डोनेट करना चाहिए.
6. टीबी के मरीजों को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर मरीज का रक्त पाने वाले इंसान में भी यह बीमारी पहुंच सकती है.
7. एड्स के रोगियों का भी ब्लड दूसरे इंसान के नहीं चढ़ाया जाता.

रक्तदान करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. हेल्दी भोजन करने के बाद ही ब्लड डोनेट करने के लिए जाएं.
2. जिस दिन आपको ब्लड डोनेट करना है, उससे एक रात पहले भरपूर नींद लें.
3. रक्तदान करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं.
4. यदि आप कोई दवाई का सेवन करते हैं, तो ब्लड डोनेट करने से पहले इसकी जानकारी दे दें.
5. यदि आपको प्लेटलेट डोनेट करना है और आप एस्पिरिन खाते हैं तो डोनेट करने से दो दिन पहले से ही इस दवा को खाना बंद कर दें.
6. रक्तदान करने वाले स्थल पर टीशर्ट या ढीले कपड़े पहनकर ही जाएं, ताकि शर्ट की बाजू को आसानी से ऊपर किया जा सके.

24 घंटे में नया ब्लड लगता है बनने 
हमारे शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स 90 से 120 दिनों के अंदर खुद ही मृत हो जाती हैं. इसलिए कहा जाता है कि हर तीन महीने में रक्‍तदान करते रहना चाहिए. एक बार में 300 से 400 मिली ब्लड लिया जाता है. ब्लड डोनेट करने के बाद शरीर दूसरा ब्लड बनाने की कोशिश करने लगता है. यदि आप अपना खानपान अच्छा रखेंगे तो 24 घंटे में वापस से नया ब्लड बनने लगता है. 

ब्‍लड ग्रुप कैसे तय होते हैं 
ब्‍लड ग्रुप आठ तरह के A+, A-, B+, B-, O+, O-, AB+, AB- होते हैं. किसकी क्‍या ब्‍लड ग्रुप है, रक्त कोशिकाओं की सतह पर A या B एंटीजन और Rh फैक्टर के आधार पर तय किया जाता है. Rh या तो पॉजिटिव होता है या नेगेटिव. ब्लड टाइप A में सिर्फ एंटीजन A होते हैं, ब्लड B में सिर्फ B, ब्लड AB में दोनों एंटीजन होते हैं और टाइप O में दोनों ही नहीं होते हैं. इस तरह लोगों के अलग-अलग ब्‍लड ग्रुप का पता चलता है.

किस ब्‍लड ग्रुप वाले किसे कर सकते हैं रक्तदान
1. A+ ब्लड ग्रुप वाले A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोग को रक्तदान कर सकते हैं.
2. A- ब्लड ग्रुप वाले रक्तदाता A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले को ब्लड डोनेट कर सकते हैं.
3. B+ ब्लड ग्रुप वाले लोग B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को रक्त दे सकते हैं. 
4. B- ब्लड ग्रुप वाले B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वालों को रक्तदान कर सकते हैं.
5. O+ ब्लड ग्रुप वाले A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकते हैं.
6. O- ब्लड ग्रुप वाले किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को रक्तदान कर सकते हैं.
7. AB+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं.
8. AB- ब्लड ग्रुप वाले लोग AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को रक्तदान कर सकते हैं.