scorecardresearch

World Health Day 2025: डायबिटीज से लेकर वेट लॉस तक...भारत में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों पर बढ़ी जागरूकता, इन डिजीज को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे लोग

भारत में बड़ी संख्या में लोग लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूक हो रहे है. प्रैक्टो (Practo) ने इसको लेकर सालाना रिपोर्ट जारी की है. लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता में 84% की बढ़ोतरी हुई है.

World Health Day 2025 (Photo Credit: Freepik) World Health Day 2025 (Photo Credit: Freepik)
हाइलाइट्स
  • प्रैक्टो ने जारी की सालाना रिपोर्ट

  • लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों पर डॉक्टर से सलाह

भारत में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों पर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. नई पीढ़ी के लोग लाइफस्टाइल से जुड़े इन रोगों से बचाव के बारे में जानने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य दिवस को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रैक्टो ने लाइफस्टाइल बीमारियों से जुड़ी अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है.

प्रैक्टो की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता में साल दर साल 84% की बढ़ोतरी हुई है. ये डेटा 30 मिलियन यूजर्स पर बेस्ड है. प्रैक्टो का ये डेटा बताता है कि भारत में लोग अब लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूक हो रहे हैं.

काफी लोग लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया को जरिया बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में मरीजों ने लाइफस्टाइल बीमारियों के लिए डॉक्टरों से औसतन 4.1 बार परामर्श लिया है. वहीं 2023 में डॉक्टरों से परामर्श लेने का आंकड़ा औसतन 3.4 बार था. 

सम्बंधित ख़बरें

लाइफस्टाइल रोग पर जागरूकता
इस रिपोर्ट में ये साफ हो गया है नई पीढ़ी के लोग लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को लेकर काफी सीरियस हैं. प्रैक्टो की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी सर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीमारी को लेकर डॉक्टर से परामर्श लेने का एवरेज टाइम 4.9 से 5.1 हो गया है.

लाइफस्टाइल बीमारियों से जुड़ी सर्च में बड़े शहरों की हिस्सेदारी अधिक है. रिपोर्ट से मुताबिक, 64 फीसदी सर्च टियर 1 शहरों से आई है. वहीं इन बीमारियों की सर्च को लेकर छोटे शहरों से 20% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा सर्च 25-35 साल के लोग कर रहे हैं. लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों में 87 फीसदी पुरुष हैं. वहीं महिलाएं वेट से डायबिटीज के बारे में ज्यादा सर्च कर रही हैं.

इस रिपोर्ट को लेकर प्रैक्टो के मेडिकल रिसर्च प्रमुख डॉ. विशाल जानी ने कहा, हम साफ बदलाव देख रहे हैं कि लोग खास तौर पर युवा किस तरह से अपने स्वास्थ्य के लिए एक्टिव हो रहे हैं. वो इसके लिए डिजिटल टूल्स और डॉक्टरों की सलाह को अपना रहे हैं. आज के समय में मरीज फैसले लेने के लिए ज्यादा सशक्त हो गए हैं.

World Health Day

इन बीमारियों को ज्यादा कर रहे सर्च
प्रैक्टो की रिपोर्ट के अनुसार, लोग सबसे ज्यादा डायबिटीज के बारे में सर्च कर रहे हैं. इस बीमारी की खोज में इस साल 13.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2023 के मुकाबले (3.4 बार) लोगों ने 2024 में औसतन 3.9 बार डाक्टर से सलाह ली है. इस रोग को लेकर दिल्ली में सबसे ज्यादा 13.45% की बढ़ोतरी हुई है.  

हाइपरटेंशन की सर्च में बढ़ोतरी हुई है. हाई ब्लड प्रेशर से जुडी सर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है इस साल हाइपरटेंशन को लेकर डॉक्टर से सलाह लेने की फ्रीक्वेंसी सालाना 5.1 हो गई है. वहीं इस बीमारी को लेकर सबसे ज्यादा परामर्शन 35-44 साल के पुरुषों ने लिया. इस रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्डियोलॉजी से जुड़ी खोज 16 फीसदी बढ़ गई है.

भारत में बीते साल में वेट लॉस को लेकर लोग काफी सर्च कर रहे हैं. प्रैक्टों की सालाना रिपोर्ट में इसको लेकर भी डेटा जारी किया गया है. 2024 में वेट मैनेजमेंट से जुड़ी सर्च में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

क्या है प्रैक्टो?
प्रैक्टो भारत का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म है. पैक्टो 22 देशों में फैला हुआ है. पैक्टो के नेटवर्क में 40 करोड़ से ज्यादा मरीज और 5 लाख से अधिक डॉक्टर हैं. इसकी स्थापना 16 साल पहले हुई थी. इसका मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए आसान बनाना है. प्रैक्टो फाउंडेशन के तहत संस्था ने पिछले 1.5 वर्षों में 2,500 मोतियाबिंद मरीजों की फ्री सर्जरी भी की है.