scorecardresearch

Covid-19 वैक्सीन Virus Transmission को करती है 40% तक कम, WHO ने दी लोगों को ये करने की सलाह

टेड्रोस कहते हैं, “वैक्सीन आपको मरने से बचाती है, लेकिन यह ट्रांसमिशन को पूरी तरह से नहीं रोकती है. डेटा बताता है कि डेल्टा वेरिएंट के आने से पहले, वैक्सीन ने ट्रांसमिशन को लगभग 60% तक कम कर दिया था. वहीं, डेल्टा वेरिएंट के साथ, यह ट्रांसमिशन लगभग 40% तक कम हुआ है. अगर आपको वैक्सीन लगाई जाती है, तो यह गंभीर बीमारी और मृत्यु के जोखिम बहुत कम कर देती है, लेकिन फिर भी आप संक्रमित हो सकते हैं और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं.”

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • वैक्सीन ने वायरस के ट्रांसमिशन को लगभग 40% तक कम कर दिया है

  • ज्यादातर मामलों में कोविड वैक्सीन दे रही है सुरक्षा

  • कलेक्ट किए गए सैंपल में से 99 प्रतिशत डेल्टा के

दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीनेशन ड्राइव जोरो- शोरों से चलाई जा रही है.  इसे कोरोना का बचने का सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल  टेड्रोस एडनोम (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वैक्सीन ने वायरस के ट्रांसमिशन को लगभग 40% तक कम कर दिया है. हालांकि डेल्टा वेरिएंट के आने से पहले यह आंकड़ा 60 प्रतिशत था. ऐसे में डब्लूएचओ ने लोगों को मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने और भीड़ से बचने की सलाह दी है.  

WHO Press Release
WHO Press Release

टेड्रोस कहते हैं, “वैक्सीन आपको मरने से बचाती है, लेकिन यह ट्रांसमिशन को पूरी तरह से नहीं रोकती है. डेटा बताता है कि डेल्टा वेरिएंट के आने से पहले, वैक्सीन ने ट्रांसमिशन को लगभग 60% तक कम कर दिया था. वहीं, डेल्टा वेरिएंट के साथ, यह ट्रांसमिशन लगभग 40% तक कम हुआ है. अगर आपको वैक्सीन लगाई जाती है, तो यह गंभीर बीमारी और मृत्यु के जोखिम बहुत कम कर देती है, लेकिन फिर भी आप संक्रमित हो सकते हैं और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं.”

वह आगे कहते हैं कि मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें, भीड़ से बचें और अगर हो सके तो बाहर दूसरों से कम मिलें और अगर मिल रहे हैं तो किसी हवादार जगह मिलें. 

कलेक्ट किए गए सैंपल में से 99 प्रतिशत डेल्टा के 

WHO की एपिडेमियोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 60 दिनों में इकट्ठा किए गए 8 लाख 45 हजार सैंपल में से 99.8 प्रतिशत डेल्टा थे. यूएन हेल्थ एजेंसी की टेक्निकल हेड मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट खुद इवॉल्व हो रहा है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ वायरस के सर्कुलेशन को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है. 

वह कहती हैं, "हम यहां भविष्य को देखते हुए प्लान बना रहे हैं कि यह वायरस ट्रांसमिसिबिलिटी के मामले में कितना अधिक बदलेगा.”
 
ज्यादातर मामलों में कोविड वैक्सीन दे रही है सुरक्षा 

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ लंबे समय से इस बात पर जोर दे रहा है कि वैक्सीन के माध्यम से उनका फोकस केवल कोविड-19 से होने वाली मौतें और बीमार होने से बचाना है, न कि इसके ट्रांसमिशन को रोकना.   

डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन हमें कोविड-19 से बचाती है, हालांकि डेल्टा वेरिएंट में ये उतनी सुरक्षा नहीं देती है. लेकिन फिर भी ज्यादातर मामलों में अभी भी यह 80 प्रतिशत तक सुरक्षा दे रही है.

यूरोप में बढ़ रहे हैं मामले 

डब्लूएचओ ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया यूरोप का महामारी का एपिसेंटर बताया है. डायरेक्टर जनरल टेड्रोस कहते हैं, “पिछले हफ्ते, सभी रिपोर्ट किए गए कोविड -19 संक्रमण के मामलों में से 60 प्रतिशत से अधिक यूरोप में से आये हैं.”

आपको बता दें, यूरोप में पिछले हफ्ते 24 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें