अहमदाबाद स्थित Zydus Cadila ने सरकार को अपनी COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D की सप्लाई शुरू कर दी है. बुधवार को कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. कंपनी इसे बाजार में उपलब्ध कराने की भी योजना बना रही है.
ZyCoV-D तीन डोज़ की वैक्सीन है और इसे पेनलेस फार्माजेट नीडल-फ्री तरीके (दर्द रहित फार्माजेट सुईं-मुक्त) से लगाया जायेगा. इसे 0 दिन, 28 दिन और 56 दिन पर देना है.
256 रुपए है कीमत:
यह एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जो शरीर में जाने पर SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन का उत्पादन करती है और ह्यूमन इम्युनिटी सिस्टम के सेलुलर और ह्यूमरल आर्म्स से इम्यून रिस्पांस लेती है. इम्यून सिस्टम प्रभावी होने से शरीर वायरस के खिलाफ लड़ पाता है.
कंपनी ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन को दिए अपने डेटा में कहा था कि वैक्सीन नेकोविड-19 संक्रमण के खिलाफ 66.6 प्रतिशत की प्रभावकारिता दिखाई है. अगस्त में इसे 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए इमरजेंसी यूज के लिए अनुमति दी गई थी.
लेकिन अब तक इसे भारत के COVID इम्मयूनाईजेशन ड्राइव में शामिल नहीं किया गया था. इस वैक्सीन की एक डोज़ की कीमत अब 265 रुपये है और जीएसटी हटाकर जेट एप्लीकेटर की कीमत 93 रुपये होगी.