scorecardresearch

Organ Donation की तरफ बढ़ा देश, 6 महीने में 1.4 लाख ज्यादा लोग दान के लिए हुए रजिस्टर्ड

अंगदान को किसी भी जरूरतमंद के जीवन के लिए बड़े दान के रूप में देखा जाता है. अगर किसी इंसान के शरीर में अंग की खराबी के चलते उसकी जान जाने का खतरा है तो स्वस्थ व्यक्ति अपना अंग दान करके उसकी जान बचा सकता है. देश में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान भव नामक अंगदान की मुहिम अब रंग ला रही है जिसके तहत अब तक 1.4 लाख लोग रजिस्टर्ड करा सकते हैं.

Organ donation is seen as a great donation to the life of any needy person. If a person's life is in danger due to organ failure, then a healthy person can save his life by donating his organ. To promote organ donation in the country, the Central Government's organ donation campaign called Ayushman Bhava is now bearing fruit, under which 1.4 lakh people can be registered so far.