ये खबर स्मोकिंग के एक ऐसे खतरे से जुड़ी है, जिसके बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी. सिगरेट के दिल और लंग्स पर पड़ने वाले बुरे असर से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन चिंता की बात ये है कि स्मोकिंग दिमाग को भी डैमेज करता है. एक नई स्टडी में ये दावा किया गया है कि सिगरेट की लत वक्त से पहले दिमाग को बूढ़ा कर सकती है. यानी दिमाग की क्षमता कमजोर हो सकती है और हो सकता है कि सिगरेट पीने वाला कम उम्र में ही डिमेंशिया का शिकार हो जाए. सिगरेट पर ये नई स्टडी एक बड़े खतरे की ओर इशारा करती है.
A new study has claimed that cigarette addiction can cause premature aging of the brain. This means that the ability of the brain may become weak and it is possible that the cigarette smoker may become a victim of dementia at an early age.