scorecardresearch

Unborn Child Heart Surgery: AIIMS के डॉक्टरों ने किया बेहद मुश्किल ऑपरेशन, गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल का किया ऑपरेशन

एम्स के डॉक्टरों ने अपने हुनर से मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल का ऑपरेशन कर दिया. ये ऑपरेशन बेहद मुश्किल था लेकिन डॉक्टरों की टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. दरअसल गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल में समस्या थी. बच्चे का एक वाल्व बंद था. इससे बच्चे के दिल में खून के बहाव में समस्या आ रही थी. खून का बहाव कम होने से दिल के विकास में भी परेशानी हो सकती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एम्स के डॉक्टरों ने बेहद मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम दिया.

AIIMS doctors, with their skill, operated on the heart of the child growing in the mother's womb. This operation was very difficult but the team of doctors carried out this successful operation.