scorecardresearch

AIIMS in India: भारत के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में गेम चेंजर साबित होगा एम्स, जानिए देश के किन शहरों में है एम्स

अगले डेढ़ हफ़्ते तक देश को 7 शानदार एम्स के तोहफ़े दिए जाएंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 20 और 25 फ़रवरी को बाक़ी 6 एम्स का उद्घाटन होगा. ये एम्स जम्मू, पंजाब के बठिंडा, यूपी के रायबरेली, गुजरात के राजकोट, प.बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में बनाए गए हैं.

Prime Minister Modi will inaugurate AIIMS in Jammu on 20 February. Then on February 25, Bathinda, Rajkot, Kalyani, Mangalagiri and Rae Bareli AIIMS will be inaugurated.