scorecardresearch

Good News: भारत में औसतन उम्र में 8 साल का इजाफा, हार्ट स्ट्रोक और कैंसर से होने वाली मौतों में आई गिरावट

तेज़ी से बदलते इस दौर में अमूमन जिदंगी छोटी होती जा रही है. ऐसे में एक गुड न्यूज़ आई है. एक रिपोर्ट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पहले के मुकाबले अब लोग ज्यादा जीने लगे हैं.1990 की तुलना में साल 2021 में लोग औसतन छह साल से अधिक समय तक जी रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहले सांस की नली में इंफेक्शन और क्रोनिक सांस की बीमारी से लोगों की मौत होती थी, लेकिन अब इनकी संख्या में कमी आई है. इसके अलावा हार्ट स्ट्रोक और कैंसर से होने वाली मौतों में भी गिरावट देखी गई है.

In this rapidly changing era, life is generally becoming shorter. In such a situation, a good news has come. On the basis of a report, it is being claimed that people are now living longer than before.