scorecardresearch

Packaged Fruit Juice: आप भी पैकेट वाला फ्रूट जूस पीना करते हैं पसंद, तो जरूर देखें ये वीडियो

फ्रूट जूस कंपनियों के गलत दावों से जुड़ी हुई है. फलों को खाना हो या जूस बनाकर पीना हो, दोनों ही तरह से इनका सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. वहीं फलों में कई बीमारियों को दूर करने की पॉवर भी होती है. इसमें मौजूद जरूरी पोषक तत्व आपकी कई बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि फलों का सेवन हर रूप में सेहत के लिए लाभकारी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में बिकने वाला पैक्ड जूस सौ फीसदी जूस है या नहीं. जैसा उसकी पैकिंग पर दावा किया जाता है. ऐसे में फ्रूट जूस बेचने वाली कंपनियों के झांसे में आने से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Fruit juice is associated with false claims of companies. Whether it is eating fruits or drinking juice, their consumption in both the ways is considered very beneficial. At the same time, fruits also have the power to cure many diseases.