आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है. कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर काफी ज्यादा डर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जड़ी-बूटियां और मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. ये मैं नहीं कह रही हूं. ये दावा किया है IIT मद्रास के रिसर्चर्स ने. IIT मद्रास के रिसर्चर्स ने कैंसर के इलाज के लिए भारतीय मसालों के उपयोग का पेटेंट भी करा लिया है. और दावा किया है कि 2028 तक कैंसर की ये दवा बाजार में आ जाएगी. साथ ही जल्द ही इसका क्लीनिकल ट्रायल भी शुरू होने वाला है. अगर ऐसा होता है कि दुनियाभर में कैंसर से जान गंवाने वाले लाखों लोगों को बचाया जा सकेगा. लिहाजा कैंसर को लेकर खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.
Today's news is related to the lives of all of us. Cancer is a serious and fatal disease. There is a lot of fear among people regarding this disease. But do you know that herbs and spices can do much more than enhance the taste of food. I am not saying this. This claim has been made by researchers of IIT Madras.