scorecardresearch

Haryana Cancer Hospital: हरियाणा के झज्जर में बनकर तैयार हुआ कैंसर अस्पताल, टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक की सुविधा

हरियाणा के झज्जर में एक ऐसा कैंसर अस्पताल बनकर तैयार है. जहां मरीजों को किफायती लेकिन हाईटेक इलाज मुहैया कराई जा रही है. ये नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली एम्स की एक शाखा है. लेकिन पूरी तरह कैंसर को समर्पित है. जहां कैंसर के इलाज के लिए मरीजों को लाखों खर्च करने होते हैं. यहां महज कुछ रुपयों में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक किया जा रहा है.

This hospital, built in Jhajjar, Haryana, about 75 kilometers from Delhi, has emerged as a new ray of hope for cancer patients across the country.