scorecardresearch

क्या कभी खत्म होगा Corona या नहीं? देखें

देशभर के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि कोरोना कमजोर हो चला है. दिन-ब-दिन नए मामलों की तादाद घट रही है. लेकिन क्या इस तरह कोरोना एक दिन खत्म हो जाएगा? जानकार भारत में कोरोना के एंडेमिक स्टेज में पहुंचने का दावा कर रहे हैं. यानी सर्दी जुकाम या फ्लू की तरह कोरोना मौजूद तो रहेगा, लेकिन प्रभावी नहीं होगा. जानकार मान रहे हैं कि एंडेमिक फेज में लॉकडाउन और कर्फ्यू की जरूरत नहीं होगी, बस इलाज काफी होगा और बेहतर मेडिकल संसाधन की जरूरत होगी. एंडेमिक स्टेज में भी संक्रमण पर नजर रखनी होगी और इसके लिए टेस्टिंग जरूरी होगी. देखिए ये रिपोर्ट.

Amid a significant decline in COVID cases across the country, people are wondering if this coronavirus will cease to exist ever or not. Experts claim that the COVID in India has reached an endemic stage. Watch this report.