scorecardresearch

बच्चों में बढ़ा Corona का खतरा, जानिए क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की रफ्तार बेहद तेज है. चिंता की बात ये है कि इसकी चपेट में बच्चें भी आ रहे हैं. बीमार हो रहे बच्चों की संख्या देखते हुए डॉक्टर्स लगातार सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होती है, इसलिए वो कोरोना के अब तक के सभी वैरिएंट से कम प्रभावित हुए लेकिन ओमिक्रॉन XXB.1.16.1 उन्हें बीमार कर रहा है और इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि उनके पास वैक्सीन का रक्षा कवच नहीं है. इसलिए जरूरी है कि बच्चों के मामले में सावधानी ज्यादा बरती जाए.

Children's immunity is strong, so they were less affected by all the variants of Corona so far, but Omicron's XXB.1.16.1 is affecting children. Watch this video to know more.