अमेरिका में हुई एक ताजा स्टडी में दावा किया गया है कि सीटी स्कैन के बढ़ते इस्तेमाल से कैंसर के नए मामलों में बड़ा इजाफा हो सकता है. 2025 में किए गए सीटी स्कैन में से करीब 1,03,000 लोगों में भविष्य में कैंसर होने का खतरा है, जिसमें करीब 10,000 बच्चे भी शामिल हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सीटी स्कैन एक जरूरी मेडिकल जांच है, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाला रेडिएशन शरीर के डीएनए को नुकसान पहुंचा सकता है.