दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एक और बर्थ डिफ़ेक्ट की सर्जरी सफल रही. पहले बच्चियों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ था. लेकिन फिर डॉक्टरों ने 9 घंटे तक सर्जरी की, जिसके बाद 2 बच्चियों को शारीरिक तौर पर अलग कर दिया गया. इन बच्चियों का जन्म पिछले साल जुलाई में हुआ था. और पिछले महीने जून में उनकी ये सर्जरी हुई. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
Another birth defect surgery was successful at Delhi's AIIMS hospital. Earlier the bodies of the girls were joined together. But then the doctors performed surgery for 9 hours, after which the two girls were physically separated.