scorecardresearch

Delhi से Dehradun तक Dengue का अलर्ट, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

आज की ये खबर तेजी से पैर पसार रहे डेंगू से जुड़ी है. डेंगू के नाम से अब पहले जैसी दहशत नहीं होती, लेकिन इस बीमारी को हलके में लेना भारी पड़ सकता है. क्योंकि इसके मामले में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल और कर्नाटक तक डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.

Today's news is related to the rapidly spreading dengue. The name of dengue no longer causes panic like before, but taking this disease lightly can prove costly. Because a little carelessness in this matter can prove fatal. Dengue cases are increasing rapidly from Uttarakhand to West Bengal and Karnataka, hence it is necessary to sound the horn of caution regarding this.