आज की ये खबर डेंगू के खतरे से जुड़ी है. दिल्ली और देश के कई राज्यों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ रहे हैं. जुलाई के महीने में डेंगू के करीब सवा सौ मामले दिल्ली में सामने आए हैं. और यही बात डरा रही है. अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो आसार हैं कि आने वाले दिनों में डेंगू बेलगाम हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए .
Today's news is related to the danger of dengue. Dengue patients are increasing rapidly in Delhi and many other states of the country. In the month of July, about 125 cases of dengue have been reported in Delhi. And this is what is scaring. If necessary steps are not taken then there are chances that dengue may become unbridled in the coming days. That's why it is necessary to sound the horn of caution regarding this.