कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट और विमानों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. DGCA ने इस सिलसिले में कल एक सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में कहा गया है कि अगर कोई मुसाफिर मास्क नहीं पहनता है तो उसे उड़ान भरने से पहले विमान से उतारा जा सकता है. DGCA ने सभी एयरलाइंस से कहा है कि कोई भी यात्री जो COVID नियमों का पालन नहीं करता है और मास्क नहीं पहनता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे फ्लाइट टेकऑफ से पहले उतार दिया जाए.
In view of rising COVID cases, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has made masks mandatory on flights and at the airport. Watch this video to know more.