देशभर में गर्मी का कहर शुरू हो चुका है. पारा नित नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. इसी के साथ गर्मियों में होने वाली बीमारियों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली, इसलिए जरूरी है कि इसके प्रकोप से बचने के इंतजाम किए जाएं. बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी के लिए इस मौसम में सावधान रहना जरूरी है. GNT ने मैक्स अस्पताल के डॉ अनिल वरदानी से समझा कि इस मौसम में अपना ख्याल कैसे रखना चाहिए. देखिए Video.
Several parts of the country have started experiencing a dramatic rise in temperature. With summer comes several serious health-related problems. In this video, a veteran doctor tells, how to take care of yourself during scorching summer.