आज की ये खबर कुट्टू का आटा खाने से बीमार लोगों से जुड़ी हुई है. अभी चैत्र नवरात्र का पावन समय चल रहा है और इस दौरान बहुत से श्रद्धालु पूरे 9 दिन का उपवास रखते हैं. उपवास के दौरान वो फलाहार करते हैं. फलाहार में कुट्टू के आटे का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पर कुट्टू के आटे का सेवन कई बार खतरनाक साबित होता है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू के आटे का सेवन करने की वजह से सौ से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.