scorecardresearch

FSSAI ने दूध के पैकेट्स पर A1 और A2 टाइप की ब्रांडिंग का माना भ्रामक, जानिए पूरा मामला

दूध एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल रोजाना हर घर में होता है. बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी दूध पीना फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि इन दिनों कई कंपनियां अपने दूध की ब्रांडिंग A1 और A2 टाइप का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन दूध के पैकेट्स पर A1 और A2 टाइप की ब्रांडिंग को फूड सेफ्टी रेगुलेटर FSSAI ने भ्रामक करार दिया है. यही नहीं, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण( FSSAI) ने सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर और ई-कॉमर्स कंपनियों को इसको लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है.