scorecardresearch

Fake Medicine: दिल्ली में कैंसर की नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने 8 को धर दबोचा

दवाइयां मरीजों के लिए जिंदगी होती हैं, लेकिन अगर दवाइयां ही नकली हों तो जिंदगी का फलसफा एक झटके में टूट सकता है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो अस्पताल से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की खाली शीशियां खरीदता था, फिर उनमें नकली दवाइयां भर दिया करता था. इसके बाद मोटा मुनाफा कमाने के लिए ये फर्जी दवाइयां मरीजों को बेच दी जाती थीं.

Crime Branch of Delhi Police has busted a big racket of fake medicines by conducting raids. A total of eight people involved in this racket have been arrested so far, out of which two accused are employees of a big cancer hospital in Delhi.