scorecardresearch

दर्द से छूटकारा देने वाली मेफ्टाल स्पास टैबलेट के हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स, सरकार ने जारी किया अलर्ट

आज की ये खबर एक ऐसी दवा से जुड़ी है, जिसका लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है. शायद ही कोई महिला होगी जिसने पेनकिलर मेफ्टल स्पास का इस्तेमाल न किया हो, लेकिन दर्द से निपटने में असरदार मेफटल स्पास के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसलिए आपका समझना जरूरी है कि मेफ्टल स्पास का इस्तेमाल करना है या नहीं. और अगर करना है तो कितना करना है. दवा खाते वक्त क्या सावधानी बरतनी है.

Today's news is related to a medicine which is used in almost every household. There would hardly be any woman who has not used the painkiller Meftal Spas, but Meftal Spas.