scorecardresearch

Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र के सोलापुर और पुणे में क्यों बढ़ रहे GBS के मामले ? जानिए

आज की ये खबर पुणे और सोलापुर में गुलेन बैरी सिंड्रोम यानी GBS के कहर से जुड़ी हुई है. पुणे में एक हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं और 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, सोलापुर में GBS से एक मरीज की मौत भी बताई जा रही है. हालांकि, ये बीमारी रेयर होती है और हर साल एक लाख में से एक या दो लोग ही इससे प्रभावित होते हैं. इस बीमारी का इलाज अगर समय पर किया जाए तो पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं. लेकिन इलाज में देर होने पर ये जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि GBS जैसी घातक और जानलेवा बीमारी से खुद सतर्क हो जाएं.