आमतौर पर हम सभी को किसी ना किसी बात पर कभी ना कभी गुस्सा आता ही है लेकिन अगर ये गुस्सा आपके सामान्य व्यवहार में शामिल हो जाए तो ये चिंता की बात है. चिंता की बात इसलिए भी है कि आजकल युवाओं में गुस्सा ज्यादा देखा जा रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक ज्यादा गुस्से से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है क्योंकि गुस्सा करते वक्त ब्लड का सर्कुलेशन तेज हो जाता है और बीपी शूट कर सकता है. ज्यादा गुस्सा करने से हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ सकता है.
According to doctors, excessive anger can cause the problem of high blood pressure because the circulation of blood becomes faster during anger and BP can shoot up. Excessive anger can increase the risk of heart attack.