गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से कार्डियक अरेस्ट यानी दिल की धड़कन अचानक बंद होने पर सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन की ट्रेनिंग आम लोगों को दी गई. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के बाद दिल के रोगियों की संख्या में 14 फीसदी तक इजाफा हुआ है. पिछले कुछ समय में लोगों ने अगर वक्त पर सीपीआर ना मिलने पर अपनी जान गवाई है. यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पूरे देश में निशुल्क सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया.
On Thursday, the Central Government gave training to the common people on CPR i.e. Cardiopulmonary Resuscitation in case of cardiac arrest i.e. sudden stop of heartbeat. According to the report of Indian Council of Medical Research.