scorecardresearch

HMPV virus in india: चीन में फैला वायरस भारत में पहुंचा, जानिए HMPV से बचाव के लिए क्या करें ?

आज की ये खबर चीन में फैल रहे HMPV वायरस से जुड़ी हुई है. कोरोना महामारी की कड़वी और भयावह यादें अभी जेहन से निकली भी नहीं थीं. कि उससे पहले एक और वायरस ने दस्तक दे दी. चीन में पिछले कुछ दिनों से एक वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. चीन के HMPV वायरस ने पूरी दुनिया को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. भारत में भी इस वायरस को लेकर चिंता जताई जाने लगी है. क्योंकि यहां भी इस वायरस के अभी तक चार मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस वायरस के फैलने से पहले परहेज को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.