प्रदूषण की मार से सब परेशान हैं. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या युवा. प्रदूषण सबके लिए खतरा है. अगर आप ये सोचते हैं कि जो लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं प्रदूषण उन्हें ही नुकसान पहुंचा रहा है तो आप गलत हैं. क्यों मां के गर्भ में पल रहे बच्चे भी इसकी मार झेल रहे हैं और ये ही वजह है कि नवजात बच्चों को भी दिक्कत हो रही है. आइए देखते हैं इस बारे में क्या कहना है डॉक्टर का...
Everyone is troubled by the effects of pollution. What children, what elders and what youth. Pollution is a threat to everyone. If you think that pollution is harming only those people who are breathing poisonous air, then you are wrong.