आज की खबर कड़ाके की ठंड से जुड़ी है. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठिठुर रहा है और सर्दी के साथ कोहरे की चपेट में है. बेहिसाब सर्दी बहुत सारी चुनौतियों को लेकर आती है. बड़ी चिन्ता सेहत को लेकर है. सर्दी का एक कनेक्शन खून में मौजूद आयरन से भी है, जिसे समझना जरूरी है. लगे हाथ सर्दी में बच्चे और बुजुर्गों की सेहत को लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to severe cold. The entire North India including Delhi is currently shivering and is in the grip of fog along with winter. Extreme winter brings many challenges. There is a big concern regarding health. There is also a connection between cold and the iron present in the blood, which is important to understand. It is important to sound the horn of caution regarding the health of children and the elderly in winter.