scorecardresearch

Office का माहौल खुशनुमा, तो दिल रहता है जवान! नई स्टडी में दावा

कोरोना काल के बाद देश में और खासकर युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल सुरक्षित रहे इसलिए डॉक्टर लाइफ स्टाइल बेहतर करने और तनाव से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. इसी सिलसिले में एक नई स्टडी सामने आई है जो दावा करती है कि दफ्तर में या वर्कप्लेस पर अगर माहौल खुशनुमा है तो दिल जवान रह सकता है. यानी दफ्तर में तनाव कम से कम हो तो दिल की राह आसान हो सकती है. ये स्टडी दिल के लिए बहुत काम की है.

After the Corona period, cases of heart attacks have increased rapidly in the country and especially among the youth. To keep the heart safe, doctors are advising to improve lifestyle and stay away from stress. In this connection, a new study has come out which claims that if the atmosphere in the office or workplace is pleasant then the heart can remain young. That means, if the stress in the office is minimal then the path to the heart can be easy. This study is very useful for the heart.