कुछ लोग शांति से सोते हैं, तो वहीं कुछ लोग इतनी तेज खर्राटे लेते हैं कि उनके खर्राटों के शोर से आसपास के लोग भी सो नहीं पाते और अगर नींद लग भी जाती है, तो नींद खर्राटों की आवाज के कारण बार-बार खुल जाती है. लिहाजा खर्राटे लेना आज के समय में आम समस्या बन चुकी है. एक रिसर्च के मुताबिक भारत में 20 प्रतिशत लोग नियमित रूप से खर्राटे लेते हैं और 40 प्रतिशत लोग कभी-कभी खर्राटे लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मामूली-सी जान पड़ने वाली खर्राटे की आवाज अमेरिका में तलाक की तीसरी सबसे बड़ी वजह बन गया है. लिहाजा आबाद जिंदगी को बर्बाद करने वाले खर्राटे से खुद सतर्क हो जाएं. और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं
In This Video, Snoring has become a common problem in today's time. According to a research, 20 percent people in India snore regularly and 40 percent people snore occasionally.