हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा को प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत शुरु की जाएगी. इसके तहत बहुत जल्द ही ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया जाएगा. यानी एम्स के 150 किलोमीटर के दायरे में अगर कोई दुर्घटना होती है या किसी भी तरह से इमरजेंसी की जरूरत पडती है तो किसी भी बीमार व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. इससे दुर्घटना पीड़ितों और मरीज़ों को दुर्गम पहाड़ी इलाकों से एम्स तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित हो सकेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए हेलीकॉप्टर की एसेंबलिगं की जा रही है. देश में वैसे तो प्राइवेट एयर एंबुलेंस सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं, लेकिन अब सरकार की ओर से आपात परिस्थितयों में हेलीकॉप्टर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए एक बड़ा एचईएमएस नेटवर्क बनाने की तैयारी चल रही है.
The country's first helicopter emergency medical service is going to start from Uttarakhand. Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia shared this information on social media.