दिल्ली AIIMS में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को अब जांच के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे. यहां देश की पहली स्मार्ट टेस्टिंग लैब ने काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली AIIMS की ये स्मार्ट लैब 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' यानी की AI तकनीक से काम करती है और ये पूरी तरह से ऑटोमेटेड है. दिल्ली AIIMS की इस लैब को कम समय में बेहतर और पेपरलेस रिजल्ट पाने के लिए डिजाइन किया गया है. हेल्थ सेक्टर में मेन पॉवर के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जोड़ का ये एक शानदार नमूना है.
Robots and AI have now been introduced in the country's largest hospital, Delhi AIIMS. Technology is helping the doctors in the smart lab developed here. This is India's first smart lab equipped with 'Total Automation System'.