scorecardresearch

Diabetes के सबसे ज्यादा मरीज भारत में, ICMR की रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

भारत में डायबिटीज मरीजों की संख्या (Diabetes cases in India) एक बार फिर दुनिया में सबसे ज्यादा हो गई है. देश में डायबिटीज मरीजों की संख्या अब 10 करोड़ से ज्यादा हो गई है. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है. मरीजों की बढ़ती संख्या का आंकड़ा यूके मेडिकल जर्नल में पब्लिश किया गया है. इस रिपोर्ट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने तैयार किया है. ICMR की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डायबिटीज मरीजों की संख्या 10.1 करोड़ यानी 101 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है. 2019 में मरीजों की संख्या 7 करोड़ थी. पिछले 4 सालों में मरीजों की संख्या में 44 प्रतिशत का उछाल आया है. कुछ विकसित राज्यों में डायबिटीज मरीजों की यह संख्या स्थिर हो रही है, वहीं कुछ राज्यों में डायबिटीज मरीजों की संख्या कई गुणा तेजी से बढ़ गई है.

The number of diabetes patients in India has once again become the highest in the world. The number of diabetes patients in the country has now crossed 100 million. This is a very serious situation. The data of the increasing number of patients has been published in the UK Medical Journal. This report has been prepared by the Indian Council of Medical Research (ICMR). According to the study report of ICMR, the number of diabetes patients in India has increased to more than 101 million i.e. 101 million. In 2019, the number of patients was 7 crores. In the last 4 years, there has been a jump of 44 percent in the number of patients. In some developed states, this number of diabetes patients is becoming stable, while in some states, the number of diabetes patients has increased manifold.