scorecardresearch

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले, क्या Cancer Capital बन जाएगा भारत?

इसमें कोई शक नहीं कि आज बीमारियों का इलाज आसानी से हो जाता है. कैंसर का इलाज भी शुरुआती दौर में हो जाता है. लेकिन मुश्किल ये है कि कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में हो ही नहीं पाती. यही वजह है कि दुनिया भर में हर साल कैंसर से एक करोड़ लोगों की मौत हो जाती है.

Cancer can be treated in the early stages but identifying it in early stages is the hard part. This is the reason why every year around the world one crore people die from cancer. Every year more than 10 lakh new cases of cancer are being reported in India.