scorecardresearch

IRDAI ने Health Insurance को लेकर जारी किया एक मास्टर सर्कुलर, मिलेंगे ये फायदें

आज हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा की बात करते हैं. आजकल जॉब वाला हो या कोई अपना काम करने वाला...ज्यादातर लोग इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन पॉलिसी लेने वालों को हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में अब इंश्यारेंस मामलों पर नजर रखने वाली संस्था IRDAI यानी इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है. IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर पहले के 55 सर्कुलर को निरस्त कर एक मास्टर सर्कुलर जारी किया है. इस मास्टर सर्कुलर में हेल्थ इंश्योरेंस में पॉलिसी होल्डर को मिलने वाले सभी अधिकारों को एक जगह पर लाया गया है. मास्टर सर्कुलर में कहा गया है कि बीमा कंपनी को अनुरोध के एक घंटे के भीतर कैश-लेस इलाज की अनुमति देने पर फैसला करना होगा.

In this Video, Today let's talk about health insurance. Nowadays, whether it is a job holder or someone who does his own work. most people depend on health insurance policy for treatment. But policy holders also have to face many problems regarding health insurance claim.