scorecardresearch

Garmi और गुस्से का आपस में है कनेक्शन ? देखिए रिपोर्ट

गर्मी और गुस्सा इन दोनों का आपस में गहरा नाता है. जैसे-जैसे टेम्परेचर बढ़ता है, वैसे-वैसे आपका गुस्सा भी बढ़ सकता है. गर्मी के मौसम में जहां कुछ लोगों का ब्लड प्रेशप हाई रहता है तो वहीं कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को भी लेकर झुंझला जाते हैं. तो क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि गर्मी के दिनों में ही लोगों को अधिक गुस्सा क्यों आता है. विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी में इंसानों के शरीर में कॉर्टिसोल यानी स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगता है और जैसे जैसे गर्मी का लेवल बढ़ता है वैसे वैसे कॉर्टिसोल का लेवल भी शरीर में बढ़ने लगता है और इसका सीधा असर व्यक्ति के मस्तिष्क पर पड़ता है. लिहाजा बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ते दिमागी पारे को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.

In this Video, There is a deep connection between heat and anger. As the temperature increases, your anger may also increase. While some people's blood pressure remains high during the summer season, some people get irritated even over small things.