scorecardresearch

Stem Cell Transplants: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को बड़ी कामयाबी, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से 4 लोगों को मिली रोशनी

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग को स्टेम सेल शोध में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां जन्मजात और गंभीर बीमारी के चलते रेटिना खराब होने से आंखों की रोशनी गंवा चुके 4 लोगों की रोशनी लौट आई है. इन सभी में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया गया. जिससे 4 महीने में ये नतीजा सामने आया. इस मेडिकल कॉलेज के नेत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉक्टर परवेज खान के मुताबिक वे जुलाई 2022 से शोध कर रहे हैं. जिसमें प्लेसेंटा के अवशेषों से स्टेम सेल निकालकर रेटिना में ट्रांसप्लांट करने की कोशिश की गई. जिसका अप्रत्याशित नतीजा सामने आया है.

The Department of Ophthalmology of GSVM Medical College has achieved great success in stem cell research. Here, 4 people who had lost their eyesight due to damage to the retina due to congenital and serious diseases have regained their sight. Watch the Video To Know More.