नार्सिसिज्म का अर्थ खुद को दूसरों के मुकाबले बेहतर समझने का भाव और अहंकार है. नार्सिसिज्म को हिंदी में आत्मरति या आत्ममुग्धता भी कहते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, दुनिया की 2% आबादी इसी नार्सिसिज्म नाम के मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित है. अमेरिकन एकेडमी मेडिकल सेंटर के मुताबिक NPD यानी नार्सिसिस्ट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से दुनिया का हर 50वां शख्स पीड़ित है अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो इसमें टेंशन, डिप्रेशन, सुसाइड और दूसरों को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर नतीजे भी देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही नार्सिसिज्म एक ऐसा मेंटल डिसऑर्डर है, जो खासतौर से करियर के मामले में फायदेमंद भी हो सकता है.
'Narcissism' is a mental health condition called narcissistic personality disorder. This disorder is one of the many types of personality disorders. People suffering from NPD have an inflated sense of their own importance. Recognize its symptoms like this.