scorecardresearch

Kerala में Nipah Virus, Gujarat में Chandipua Virus और Maharashtra में Zika Virus के कहर से कोहराम, सरकार ने जारी की एडवाइजरी... ऐसे करें बचाव

आज की ये खबर जानलेवा वायरस से जुड़ी हुई है. महाराष्ट्र में जीका वायरस, केरल में निपाह वायरस और गुजरात में चांदीपुरा वायरस से लोग बेहद डरे हुए हैं. इन वायरस के कहर से कई जानें भी जा चुकी हैं. लिहाजा केंद्रीय स्वास्य्य मंत्रालय ने मामले की जांच करने, महामारी पर रोक लगाने और तकनीकी सहायता देने में राज्यों की मदद के लिए एक टीम तैनात करने का फैसला लिया है. लेकिन तमाम एहतियात के बावजूद भी वायरस अटैक की घटनाओं में कमी नहीं आई है. ऐसे में इन जानलेवा वायरस से खुद सतर्क हो जाएं और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.

Today's news is related to deadly viruses. People are very scared of Zika virus in Maharashtra, Nipah virus in Kerala and Chandipura virus in Gujarat. Many lives have been lost due to the havoc of these viruses. Therefore, the Union Health Ministry has decided to deploy a team to investigate the matter,