रोबोटिक सर्जरी सीखने के लिए डॉक्टरों को अब विदेश जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब दिल्ली के एम्स में ही डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी करना सिखाया जाएगा. कल एम्स में अत्याधुनिक सर्जिकल रोबोटिक्स प्रशिक्षण सुविधा का शुभारंभ किया गया. आपको बता दें कि देश में सबसे पहले रोबोटिक सर्जरी की सुविधा एम्स में शुरू हुई थी. अभी हर विभाग में एक-दो रोबोटिक सर्जन सुविधाएं दे रहे हैं. लेकिन ट्रेनिंग के बाद सभी सर्जन रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे. रोबोटिक सर्जरी मेडिकल साइंस का सबसे नया और एडवांस तरीका है.
Doctors will no longer need to go abroad to learn robotic surgery. Now doctors will be taught to do robotic surgery in AIIMS, Delhi itself. State-of-the-art surgical robotics training facility was inaugurated at AIIMS yesterday. Let us tell you that the first robotic surgery facility in the country was started in AIIMS. Right now one or two robotic surgeons are providing facilities in every department. But after training all surgeons will be able to do robotic surgery. Robotic surgery is the newest and advanced method of medical science.