scorecardresearch

3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों को दी जाएगी वैक्‍सीन; सरकार के इस फैसले पर क्या है डॉक्टरों की राय, देखिए

पीएम मोदी ने एलान कर दिया है कि 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के सभी बच्चों को सुरक्षा कवच दिया जाएगा. यानि अब बच्चों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा. डीजीसीआई यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी है...तो फिलहाल बच्चों को कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी...एडल्ट की तरह ही बच्चों को कोवैक्सीन के दोनों डोज दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसले पर क्या है डॉक्टरों की राय?

PM Modi has announced that from January 3, all children in the age group of 15-18 years will be given a protective cover. That is, now children will also start getting the corona vaccine. What is the opinion of doctors on this decision of the government? Watch the video to know more.