scorecardresearch

Tattoo: टैटू बनवाने का कर रहे प्लान, तो जरूर देखें ये वीडियो

आज की ये खबर टैटू बनवाने से होने वाले खतरे से जुड़ी हुई है. टैटू बनवाना आजकल के समय में फैशन बन गया है. हाल ही में टैटू बनवाने की वजह से यूपी के 10 जिलों में 40 लोग ऐसे मिले हैं, जो टैटू बनवाने के बाद HIV पॉजिटिव पाए गए. इन लोगों ने हाल-फिलहाल में ही टैटू बनवाया था. टैटू बनवाते समय अक्सर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि इसके लिए जिस Needle का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो नई है या पुरानी...तो अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. लिहाजा स्टाइलिश और कूल दिखने के चक्कर में टैटू से होने वाले HIV पॉजिटिव होने के खतरे से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Today's news is related to the dangers of getting a tattoo. Getting tattooed has become fashionable these days. Recently, 40 people have been found in 10 districts of UP who were found HIV positive after getting tattoos. These people had recently got tattoos done. While getting a tattoo done, people often do not pay attention to whether the needle being used for it is new or old… so if you are also fond of getting a tattoo done, then it is very important to take care of some things. Therefore, in order to look stylish and cool, be aware of the risk of becoming HIV positive due to tattoo.