scorecardresearch

Medical Science का अनमोल उपहार, Mumbai 32 साल के युवक को मिला ब्रेन डेड डोनर का हाथ

मुंबई में 32 साल के जीवेश कुशवाहा की जिंदगी के 3 साल का संघर्ष रंग लाया. दरअसल उज्जैन के रहने वाले जीवेश पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. जिनको 3 साल पहले स्टील फैब्रिकेशन फैक्ट्री में काम करते वक्त गलती से हाई-वोल्टेज बिजली का झटका लगा. हादसे में उन्होंने दोनों हाथ और एक पैर खो दिया.

The struggle of 3 years in the life of 32 year old Jeevesh Kushwaha in Mumbai bore fruit. Actually, Jeevesh, resident of Ujjain, is a mechanical engineer by profession. Who accidentally got a high-voltage electric shock while working in a steel fabrication factory 3 years ago. He lost both hands and a leg in the accident.