scorecardresearch

Robotic Surgery: दिल्ली एम्स में रोबोटिक्स सर्जरी की तैयारी, जानिए क्या होगा फायदा

दिल्ली एम्स में रोबोटिक्स सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी गई है.5जी टेक्नॉलजी आने के बाद हेल्थ सेक्टर में इस तरह के बदलाव की उम्मीद की जा रही थी.अब इसके नतीजे भी देखने को मिलने लगे हैं.वहीं दूसरी तस्वीर आप जोधपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने दिल में जमने वाले खून के थक्के को दिमाग तक पहुंचने से रोकने के लिए चार मरीज़ों के डिवाइस लगा कर कामयाबी हासिल की है..इसका फायदा ये है कि इन मरीजों को खून पतला करने की दवाइयों से आजादी मिल जाएगी.

Robotic training program has been launched in Delhi AIIMS, under which now doctors of India will not have to go abroad for robotic surgery.