scorecardresearch

Workload India: वर्कलोड से हो रही मौतें! सबसे ज्यादा घंट काम करने वाले देशों में भारत दूसरे पर नंबर, जानिए कितने टाइम वर्क करना सही?

वर्कलोड (Workload Death) की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी उजड़ रही है. दरअसल, हाल ही में पुणे में काम करने वाली 26 साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट एना सेबेस्टियन (Anna Sebastian Death) की मौत हो गई थी. भारत दुनिया के सबसे ज्यादा घंटे काम करने वाले देशों में दूसरे नंबर (Workload india) पर है. भारत में कर्मचारी औसत से अधिक घंटे काम करते हैं. ILO यानी इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (International Labor Organisation) के मुताबिक, भारत में हर कर्मचारी सप्ताह में औसतन 46.7 घंटे काम करता है.