scorecardresearch

पाबंदियां हटीं तो लोगों ने त्यागे मास्क, अब Delhi में फिर सिर उठा रहा Corona

वक्त आ गया है कि कोरोना को लेकर हम एक बार फिर सतर्क हो जाएं. दिल्ली में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. हांलाकि अभी हालात ऐसे नहीं हैं कि हम पैनिक हों, लेकिन पुरानी सतर्कता जरूरी है. अभी इसे आराम से कंट्रोल किया जा सकता है. कुछ रोज पहले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत 5 राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया था. सरकार का पूरा जोर ये पता लगाने पर है कि इन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे कहीं XE वैरिएंट तो नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के मुकाबले 10 प्रतिशत तेजी से फैलता है. देखिए पूरी खबर.

Delhi is witnessing a surge in daily COVID cases. Although very little is known about the new variant of coronavirus, following COVID-appropriate behavior is the best way to fight COVID.