आज की खबर कुट्टू का जहरीला आटा खाने से हुई फूड प्वॉइजिंग से जुड़ी हुई है. यूपी के बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद समेत कुछ और शहरों में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने उपवास में कुट्टू खाया था. कई लोग तो खाना खाने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. तो वहीं कुछ ने उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत की. ऐसे में जरूरी है कि कुट्टू का आटा खरीदने से पहले असली और नकली को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.