दिल्ली एम्स में रोजाना हजारों की तादाद में मरीज इलाज कराने पंहुचते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता एम्स में मरीजों कि लंबी कतारें न लगी हों. इसलिए एम्स प्रशासन मरीजों की सहूलियत के लिए अक्सर कोई न कोई नया कदम उठाता रहता है. इसी कड़ी में अब एम्स ने डिजिटल भुगतान और कैशलेस लेने-देन के लिए एक स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है.
The special thing about smart card is that this card will remain valid for 5 years and is made without any fee. That means there is no cost for making the card.