scorecardresearch

AIIMS: एम्स में बन रहा खास स्मार्ट कार्ड, अब नहीं होगा कैश निकालने और UPI का झंझट

दिल्ली एम्स में रोजाना हजारों की तादाद में मरीज इलाज कराने पंहुचते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता एम्स में मरीजों कि लंबी कतारें न लगी हों. इसलिए एम्स प्रशासन मरीजों की सहूलियत के लिए अक्सर कोई न कोई नया कदम उठाता रहता है. इसी कड़ी में अब एम्स ने डिजिटल भुगतान और कैशलेस लेने-देन के लिए एक स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है.

The special thing about smart card is that this card will remain valid for 5 years and is made without any fee. That means there is no cost for making the card.